बुलंद केसरी न्यूज, अंबालाः किसानों के Delhi कूच के आह्वान के बाद 13 February को बंद किए गए National Highway-44 के service road को Delhi की सीमा से Police ने खोलना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि Delhi Police Tikri और Singhu Border पर किसानों को रोकने के लिए लगाए बैरिकेड को अस्थाई तौर पर हटा रही है ताकि रास्ते को आम यातायात के लिए खोला जा सके। सीमेंट से लगी barricading crane से हटाई जा रही है और साथ ही सीमेंट से बनाए बड़े गतिअवरोधक bulldozer से तोड़े जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही Haryana से Delhi की ओर जाने वाली service lane भी लोगों के लिए खोल दी जाएगी। इससे खासकर आसपास के लोगों को भारी राहत मिलेगी। फिलहाल दोनों तरफ केवल एक lane ही खोली जा रही है यह कार्रवाई Delhi Police आयुक्त के आदेश पर की जा रही है। इस कार्रवाई के होने से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है। खासकर सीमा स्थित दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया।
इस संबंधी कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों का कहना है कि कई factories में कच्चे माल की किल्लत शुरू हो गई थी जिस कारण काम प्रभावित हो रहा था। अब सीमा पर दोनों तरफ से एक lane खुलने से उनके बीच एक उम्मीद जगी है कि जल्द ही कच्चा माल आने से कामकाज सामान्य हो जाएगा। सीमा के आसपास Petrol pump मालिकों में भी थोड़ी उम्मीद जगी है। वहीं, Police अधिकारियों का कहना है कि पहले Border पर road की एक-एक lane को खोला जाएगा। रात को उन barricade को भी हटाया जाएगा, जिन पर कंक्रीट डालकर पक्की दीवार की तरह बना दिया गया था।
उधर, Shambhu Border पर Kisan leader Sarwan Pandher ने कहा कि Haryana की CID के 200 से ज्यादा आदमी जो Shambhu और Khanauri Border पर आंदोलन में घुसे हुए हैं। ये लोग Kisan नेताओं को टारगेट बनाने की फिराक में हैं वह नेताओं का Accident करा सकते हैं या फिर लड़ाई-झगड़ा कर उन पर Attack भी कर सकते हैं।
Barricades start, opening, Singhu, Tikri Border, Delhi-Haryana, people will, get relief
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.