Buland kesari ;- (A dozen illegal shops were built in Basti Gujaan ) Basti Gujaan में पंचवटी मंदिर गौशाला के सामने अवैध रूप दर्जनभर दुकानों के निर्माण का मामला सामने आया है। इससे यह बात तो साफ है कि या तो नगर निगम वाले गहरी नींद में सो रहे हैं या फिर कर्मचारियों की जेबें गर्म की गईं हैं।
*Punjab: वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर*
दुकानें इस कतार में हैं मानो ट्रेन के डिब्बे लाइन में लगे हों। इन दुकानों को बनाने वाले ने नगर निगम को तो मोटा रगड़ा लगाया ही वहीं इंकम टैक्स विभाग की नाक के नीचे से बिना टैक्स अदा किए लाखों की कमाई कर ली। बताते हैं कि यहां पहले कोई रिहायशी इमारत थी जिसे कौडिय़ों के भाव खरीदकर मिनी मार्केट का रूप दे दिया। मिनी मार्केट की मंजिल एक ही है यानि ग्राऊंड फ्लोर पर ही 10 से 15 दुकानें बना दी गईं हैं।
*Passport बनवाने वालों के लिए अहम खबर*
A dozen illegal shops were built in Basti Gujaan.. अब एक-एक दुकान 10 लाख से ऊपर की है यानि अगर 10 दुकानों को 10 लाख से गुना किया जाए तो आंकड़ा 1 करोड़ के करीब आता है। वैसे दुकानों की बढ़ती संख्या के हिसाब से आंकड़ा 1 करोड़ के पार जा चुका है। अब मकान लिया कौडिय़ों के भाव और कमा लिए करोड़ों ये तो इंकम टैक्स विभाग की आंखों में धूल झोंकने के समान है।
Basti Gujaan news ;- बताते हैं कि कागजी हेराफेरी भी खूब हुई है। बताते हैं कि निगम के खजाने में अगर इन दुकानों का वैध रूप से टैक्स जमा किया जाता तो मोटी रकम खजाने में आनी थी लेकिन रकम किसी के जेब में चली गई। अब विजिलेंस ऐेसे अवैध निर्माण की जांच करे तो कुछ पुख्ता खुलासा सामने आए।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.