शुक्रवार को जालंधर में बड़ी राजनीतिक हलचल हुई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर अकाली नेता बीबी जगीर कौर ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी-शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के उम्मीदवार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल को समर्थन देने की घोषणा की है। पंजाब की राजनीति में यह घोषणा भविष्य में भी अहम साबित हो सकती है।
बीबी जगीर कौर न कहा कि सुखदेव सिंह ढींढसा सिख पंथ से जुड़े विभिन्न मुद्दों को हल करवाने के लिए काम कर रहे हैं। यह सभी मुद्दे भाजपा के सीनियर नेता विजय रुपाणी के समक्ष रखे गए हैं। विजय रुपाणी ने कहा कि वह इन सभी मुद्दों को और बीबी जगीर कौर की मांगों को जायज समझते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही बीबी जगीर कौर के नेतृत्व में 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग करवाएंगे।
उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह मुद्दे जल्द से जल्द हल होंगे। इस मीटिंग के दौरान लोकसभा उपचुनाव में भाजपा- शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल ने समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीनियर भाजपा नेता इकबाल सिंह लालपुरा, पूर्व मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा, राजेश बागा, जगजीत सिंह गाबा, पूर्व विधायक सर्बजीत सिंह मक्कड़ सहित कई सीनियर नेता मौजूद थे।
सिख पंथ और विरासत के मुद्दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हो सकते हैं हल
बीबी जगीर कौर ने पंजाब भाजपा के प्रभारी एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की मौजूदगी में 66 फुट रोड पर आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की। बीबी जगीर कौर कई मुद्दों को लेकर शिरोमणि अकाली दल बादल से अलग होकर चल रही थी और उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस भी भेजा गया था। एक दिन पहले अकाली नेता परमजीत सिंह सरना भी उन्हें मनाने पहुंचे थे, लेकिन बीबी जगीर कौर ने किसी भी तरह के समझौते से इंकार कर दिया और कहा था कि वह अपने पंथक एजैंडे पर काम कर रही हैं और बाकी जीवन भी इसी पर लगाना है।
शुक्रवार को बड़ी गिनती में पहुंचे कार्यकत्र्ताओं और समर्थकों के बीच बीबी जगीर कौर ने कहा कि सिख पंथ और विरासत से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करवाने की जरूरत है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ही संभव हो सकता है। इसलिए वह सभी समर्थकों की सहमति के साथ भाजपा को समर्थन की घोषणा करती हैं।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.