बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर के अन्तर्गत आती Grass market में बीते दिन उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब जहां सड़क पर पड़े एक व्यक्ति के ऊपर से Car निकल गई। हालांकि इस हादसे में उक्त व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन उक्त व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए hospital में भर्ती करवा दिया गया है। जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है। बता दें कि इस घटना की एक CCTV footage भी सामने आई है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि Car चालक लापरवाही से गाड़ी चलाता हुआ उक्त व्यक्ति पर जा चढ़ा।
इस संबंधी जानकारी देते हुए आसपास के लोगों ने बताया कि बीती दोपहर एक व्यक्ति नशे में धुत road पर गिरा हुआ था। इस दौरान एक कार चालक ने बिना देखे अपनी गाड़ी उसके ऊपर चढ़ा दी। हालांकि, पीछे आ रहे ड्राइवर ने जब व्यक्ति को road पर पड़ा हुआ देखा तो उसने अपनी गाड़ी रोक ली। जिसके बाद उसने राहगीरों की मदद से उसे road से उठाकर side में किया और तुरंत उपचार के लिए निजी hospital में भर्ती करवाया। लेकिन जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।
मामले की जांच कर रहे मौके पर पहुंचे थाना डिवीजन नंबर-5 के SHO Bhushan Kumar ने बताया कि आज सुबह उन्हें उक्त व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि उक्त हादसे की video उनके पास आई है, जिसके आधार पर Car चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार Car चालक के खिलाफ case दर्ज किया जाएगी।
Big Accident, Car ran over, a drunk person, he died, in the hospital, during, treatment, incident, was caught, on CCTV
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.