बुलंद केसरी न्यूज, ऊनाः पंजाब से हिमाचल होली मनाने गए लोगों के साथ एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, जिसके तहत पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण दो श्रदज्धालुओ की मौत हो गई, वहीं सात श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु बाबा बड़भाग सिंह गए हुए थे और हादसा चरण गंगा नामक स्थान नहाते समय ऊपर से पत्थर गिरने के कारण हुआ। बताया जा रहा है सभी श्रद्धालु पंजाब से संबंधित हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊना में स्थित बाबा भड़वाग सिंह में सोमवार को होली मनाने आए श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। जहां चरण गंगा नामक स्थान नहाते समय ऊपर से पत्थर गिरे, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इसके बाद घायलों को पुलिस स्थानीय लोगों ने अम्ब अस्पताल पहुंचाया।
होला मोहल्ला की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान व्यक्तियों की पहचान बिला पुत्र केवल सिंह, 25 साल, निवासी रोड़ीकपूर जिला फरीदकोट, बलबीर चन्द पुत्र वतना राम, उम्र 65 साल, निवासी फरीदपुर जिला जालंधर के रूप में हुई है।
वहीं हादसे की सूचना पर ऊना उपायुक्त जतिन लाल ने जाानकारी देते हुए उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि सोमवार को थाना अंब के अंतर्गत मैड़ी मेला सेक्टर नंबर 5 चरण गंगा में करीब 4.45 बजे तड़के धौलीदार पवित्र झरने के स्थान पर पहाड़ से अचानक चार-पांच पत्थरों की स्लाइडिंग हुई, जिसकी चपेट में आने से मौके पर स्नान करते हुए कुल 9 श्रद्धालु घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब लाया गया. इनमें से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन लोग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर हैं।
इस हादसे में घायल श्रद्धालुओं की पहचान बलवीर सिंह पुत्र वाले राम, उम्र 60, निवासी निदाना डाकघर खेड़, जिला जिंद हरियाणा, रेफर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, गोविंद पुत्र देव राज, उम्र 30, निवासी बरणाला, धर्मेंद्र सिंह पुत्र जसपाल सिंह, उम्र 40, निवासी सोल जिला तरन तारण, हरपाल सिंह पुत्र शेर सिंह, 45 साल, निवासी अमृतसर, बबलू पुत्र लाली, 17 साल, निवासी पिंड बराड़ अमृतसर, अंग्रेज सिंह पुत्र मंगल सिंह, उम्र 60, निवासी भराड़ तहसील अजनला जिला अमृतसर, रेफर आरएस ऊना, रघुबीर सिंह पुत्र बिल्लू सिंह, उम्र 30 साल, निवासी रोड़ी कपुरा जिला फरीदकोट के रूप में हुई है।.
Big accident, happened, Baba Badbhag Singh, two including, devotee, Jalandhar, died, had, gone, to Himachal to, celebrate, Holi
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.