बुलंद केसरी न्यूज, फाजिल्का : सीमा सुरक्षा बल (BSF) और Punjab Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब BSF और Punjab Police ने संयुक्त ऑप्रेशन चलाकर चक्क खेवा ढाणी के पास सरसों के एक खेत से गैर-कानूनी ढ़ंग से अफीम की खेती के एक रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि Police ने करीब 14.470 किलो अफीम के पौधे बरामद किए हैं।
बता दें कि जब Team उक्त खेत पर पहुंची तो जहां-जहां पोस्त की फसल उगाई गई थी, वहां पर सरसों की फसल के पौधे भी लगाए गए थे जिससे किसी को कोई शक न हो। वहीं, Police Team ने खेत से सारे पोस्त के पौधे उखाड़ लिए और मौके से 14.470 किलोग्राम अफ़ीम के पौधे बरामद किए।
मिली जानकारी के अनुसार, Border Security Force की Intelligence Wing को गुप्त सूचना मिली थी कि Fazilka के सीमावर्ती इलाके में बड़े स्तर पर पोस्त की खेती की जा रही है। सूचना के आधार पर Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव चक्क खेवा ढाणी के पास एक खेत में गैर-कानूनी अफीम की खेती के एक रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी को Punjab Police आज Fazilka Court में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ करेगी कि उक्त जगह पर वह कितनी देर से खेती कर रहा है।
Big action, by, BSF and Punjab Police, Indo-Pak border, opium, cultivation planted, among, mustard exposed, 1 accused arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.