बुलंद केसरी न्यूज, फिरोजपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत CIA Staff Ferozepur की Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने कार्रवाई करते हुए 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से police ने डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की है।
पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ Police ने Thana Kulgarhi में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हीरा सिंह और अनमोल प्रीत सिंह उर्फ मौला को तौर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए SP Investigation Ferozepur Randhir Kumar ने बताया कि CIA Staff Ferozepur की Police ने Inspector Prabhajit Singh के दिशा निर्देशों अनुसार Sub Inspector Sukhdev Singh के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की checking करते हुए Bus Stop गांव शेरखां के पास पहुंची तो उन्हें गुप्त सूचना मिली की हीरा सिंह वासी कमाला मिड्डू और अनमोल प्रीत सिंह उर्फ मौला वासी गांव दूला सिंह वाला हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं। जो आज Punjab नंबर की Swift car में सवार होकर जीरा की ओर से हेरोइन लेकर आ रहे हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर CIA Police Party ने तुरंत कार्रवाई करते हुए Bus Stop शेरखां के पास नाकाबंदी कर दी। इस दौरान शक के आधार पर एक कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान हीरा सिंह से एक किलो 450 ग्राम हेरोइन और अनमोल प्रीत सिंह से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
SP Investigation Ferozepur Randhir Kumar ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी यह हेरोइन कहां से लेकर आए थे और आगे कहां सप्लाई करनी थी इस बात की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय Court में पेश कर Police रिमांड हासिल कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Big action, by, CIA staff, 2 drug, smugglers, arrested, with, one and a half kilo, of heroin
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.