बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः मंगलवार को Firozpur Railway Division के सीनियर Divisional Operating Manager उचित सिंघल ने जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन अपने औचक निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई थीं, जिसके बाद उन्होंने Chief Yard Master वीके चड्ढा सहित दो अन्य कर्मचारियों मनीष और जय नारायण के खलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों को तुरंत प्रभावत से suspend कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, Jalandhar Railway Station पर अपने औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे Firozpur Railway Division के सीनियर डिवीजनल आपरेटिंग मैनेजर उचित सिंघल ने देखा कि एक goods train की मरम्मत चल रही थी, इस दौरान कर्मचारियों ने मालगाड़ी को स्टेबल करने के लिए पहियों के नीचे गुटके और चेन नहीं लगाई गई थी, जिस कारण कोई भयानक हादसा हो सकता था। जिसको देखते हुए अधिकारियों ने आज यह फैसला लिया।
जिक्रोयग्य है कि कुछ दिन पहले भी जम्मू के कठुआ से एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर चल पड़ी थी। जिसे किसी तरह होशियारपुर में आकर रोका गया। जिसके बाद Railway ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।
वहीं इस हादसे को देखते हुए Firozpur Railway Division के अंडर आते सभी स्टेशनों पर अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। इससे पहले भी जालंधर में फिरोजपुर मंडल की असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर पायल द्वारा भी निरीक्षण किया गया था। उन्हें भी यहां काफी खामियां मिली थीं।
Big, action, by, Firozpur Railway, Board, 3 including, Chief Yard, Master, the station, suspended
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.