बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Jalandhar के MLA Pargat Singh और MLA Sukhvindra Kotli को अपने साथियों के साथ Chandigarh में Haryana CM residence के बाहर धरना प्रदर्शन करना उस वक्त मंहगा पड़ गया।
जब Chandigarh Police ने कार्रवाई करते हुए CM residence के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने के मामले में Jalandhar Cantt से दो Congress MLAs Pargat Singh व Sukhvindra Kotli के खिलाफ Case दर्ज कर लिया, जिसके तहत दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इतना ही नहीं इनके साथ-साथ 15 अन्य लोगों के खिलाफ भी Case दर्ज किया गया है।
Chandigarh Police द्वारा दर्ज की गई FIR में कहा गया है कि उक्त congress leaders द्वारा Chandigarh में Haryana CM Manohar Lal Khattar के आवास के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा था। जिस दौरान सरकार के खिलाफ उक्त नेताओं ने जमकर नारेबाजी की।
वहीं, Magistrate के आदेशों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों को Police ने नारेबाजी करने से मना किया लेकिन प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई धक्का मुक्की में कई Police कर्मचारी घायल हुए और वर्दी तक फट गई।
बताया जा रहा है कि जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमे Jalandhar Cantt के MLA Pargat Singh, Adampur हल्के के MLA Sukhwinder Kotli, Varinder Singh Dhillon, Samit Singh, Khushbaz Jatta, Lakhbinder Singh, Chuspinder Bir Chahal, Harman Sekhon, Sikandar Bora, Sachin Nayan, Udayveer Dhillon, Surjeet Singh, Angad Singh, Sanjeev Sharma और Karnail Singh शामिल है।
Big action, by police, against these, two MLAs, Punjab, 15 other leaders, also named, know, what is the, whole matter…
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.