बुलंद केसरी न्यूज, फतेहगढ़ साहिबः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत Bassi Pathana थाना की Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्कर के कब्जे से Police ने साढ़े 4 किलो अफीम बरामद की।
यही नहीं जब तस्कर की निशानदेही पर उसके घर रेड की गई तो Police को वहां से 760 लीटर लाहन भी बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी की पहचान Bilaspur के रहने वाले Nazar Singh के तौर पर हुई है।
इस संबंधी DSP Mohit Singla ने बताया कि Bassi Pathana SHO Narpinderpal Singh की अगुवाई में police party ने ऊषा माता मंदिर के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान Morinda की तरफ से आ रहे एक scooty सवार को शक के आधार पर रोककर जब उसकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान scooty सवार से साढ़े 4 किलो अफीम बरामद हुई।
DSP ने बताया कि Police को शक था कि आरोपी ने अपने घर में भी अफीम छिपाकर रखी होगी जिसके चलते Police उसे साथ लेकर उसके घर रेड करने गई तो वहां से लाहन के 4 ढोल भरे हुए बरामद हुए इसकी मात्रा 760 लीटर निकली। उन्होंने बताया कि Nazar Singh ने घर में देसी शराब तैयार करके आगे बेचनी थी।
वहीं, Police ने गिरफ्तार किए गए आरोपी Nazar Singh के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Big action, by police, drug smuggler, arrested, along with, 4.5 kg opium, 760 liters, liquor also recovered
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.