IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़: Prime Minister Narendra Modi की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में PPSअधिकारी Gurvinder Singh को निलंबित कर दिया गया है। उक्त फैसला पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय और न्याय विभाग द्वारा DGP रिपोर्ट के बाद लिया गया है। जिसमें कहा गया कि SP ने PM के दौरे के वक्त ड्यूटी सही ढंग से नहीं निभाई।
जिक्रयोग्य है कि PM Modi 5 जनवरी 2022 को बठिंडा से बाय रोड फिरोजपुर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में किसानों ने जाम लगा दिया। जिसके बाद उनका काफिला 20 मिनट तक फिरोजपुर में प्यारेआणा फ्लाईओवर पर रुका रहा। जहां से उनके काफिले को यू-टर्न लेकर वापस लौटना पड़ा। बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पहुंचकर PM Modi ने कहा था- “अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना, मैं जिंदा लौट आया हूं।” जिसके बाद यह मामला काफी बढ़ गया था।
गौरतलब है कि Gurvinder Singh फिलहाल बठिंड़ा में SP के पद पर तैनात थे। जिन्हें गृह मंत्रालय और न्याय विभाग के सचीव गुरकीरत कृपाल सिंह द्वारा जारी आदेशों पर निलंबित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि इस समय दौरान उनका मुख्य दफ्तर DGP दफ्तर चंडीगढ़ होगा। वह मंजूरी लिए बिना अपना हैड क्वाटर नहीं छोड़ सकेंगे।
बता दें कि Firozpur में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही को लेकर Supreme Court द्वारा बनाई गई जांच कमेटी की रिपोर्ट में पंजाब के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को दोषी ठहराया है।
Big action, Punjab government, in case, lapse, during, security, PM Modi, SP suspended
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.