IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, दोराहाः Crime News: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत Doraha Police के उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने कार्रवाई करते हुए 13 लाख 70 हजार रुपए की नकली भारतीय करंसी के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह निवासी सुखराम कॉलोनी अलीपुर रोड पटियालाऔर मनिंदरपाल सिंह थाना तरसक्किा जिला अमृतसर के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि Police टीम चैकिंग के लिए Beant Singh Chowk पर मौजूद थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गुरदीप सिंह और मनिंदरपाल सिंह कार में नकली नोट सप्लाई करने पटियाला से अमृतसर जा रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पनसप गोदाम के सामने Delhi-Amritsar GT road पर नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू कर दी।
Police ने शक के आधार पर उक्त कार को रोक कर कार की तलाशी लेने पर उनसे 9 लाख 50 हजार रुपए की नकली भारतीय करंसी बरामद की। बाद में आरोपी गुरदीप सिंह की निशानदेही पर 4 लाख 20 हजार रुपए की नकली भारतीय करंसी के अतिरक्ति प्रिंटर और नकली नोट बनाने का सामान बरामद किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी गुरदीप सिंह पर नकली नोट बनाने के आरोप में पटियाला के थाना घग्गा, थाना सदर और थाना शहरी में कई मामले दर्ज हैं। वहीं, Police द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
Big action, Punjab Police, 2 arrested, with fake, Indian currency, worth Rs, 13.70 lakh
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.