बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम ते तहत Commissionerate Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग मामलों में 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से Police ने 2.5 किलो अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Police Commissioner ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर police party ने Kot Kalan Chowk, Jalandhar में Checking की। इस दौरान Phagwara से Jalandhar जा रही एक honda city car को शक के आधार पर रोककर जब उसकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान Police को आरोपियों के कब्जे से 2 किलो अफीम बरामद हुई।
Police Commissioner ने बताया कि police party ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान Vikas Singh निवासी जिला गाजियाबाद, पवन निवासी जिला बदाऊ, यूपी और लकी मंडल निवासी जिला मालदा West Bengal के रूप में हुई है। Police Commissioner ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ Police Station Cantt Jalandhar में मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसी तरह एक अन्य मामले में Police Party ने गांव Pratappura Jalandhar से ऑल्टो कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान कार सवार 3 आरोपियों से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों की पहचान Gurmukh Singh निवासी गांव पसाला थाना नूरमहल, Kuldeep Kumar निवासी कीर्ति नगर धर्मकोट और Inderjit Singh निवासी नीम वाला चौक Guru Arjan Nagar Thana City Phagwara Kapurthala के रूप में हुई है।
Police Commissioner ने कहा कि गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों के खिलाफ Thana Sadar Jalandhar में NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Big action, by, Punjab Police, 6 drug, smugglers, including, 2.5 kg opium, arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.