बुलंद केसरी न्यूज, पठानकोटः देश में Lok Sabha Elections के मद्देनजर Police high alert पर है और अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए Police लगातार तलाशी अभियान चला रही है। इस बीच Pathankot Police ने Himachal की ओर से अवैध शराब व ड्रग तस्करी की शिकायतों के बाद ‘Operation Kaso’ चलाया। इसके तहत Police ने Punjab-Himachal सीमा पर पड़ते और अन्य इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
बताया जा रहा है Punjab-Himachal Border पर Pathankot से लगते सैली कुलियां में Himachal की ओर से काफी समय से Police को मिल रही तस्करी की शिकायतों के तहत पंजाब में नाजायज शराब और नशा तस्करी के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया गया। इसके चलते Pathankot Police ने रविवार को अलग-अलग टीमें बनाकर सैली कुलियां इलाके में ‘Operation Kaso’ चलाकर अलग-अलग घरों की तलाशी ली।
इस संबंधी Pathankot के DCP Sameer Singh ने बताया कि Police ने अवैध शराब व ड्रग तस्करी को लेकर यह operation चलाया है, ताकि नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं कि Himachal की ओर से नाजायज तरीके से शराब और नशे की तस्करी हो रही है।
शिकायत के आधार पर Police ने सैली कुलियां में ‘Operation Kaso’ चलाकर इलाके के कई घरों में तलाशी ली। बता दें कि Punjab Police अवैध शराब और ड्रग तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के उद्देश्य से काम कर रही है।
Big action, by, Punjab Police, ‘Operation Kaso’, launched, against, illegal liquor, and drug smuggling, raided many houses
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.