बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः भ्रष्टाचार के विरूद्ध चलाई गई मुहिम के तहत Punjab Vigilance Bureau को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Vigilance ने कार्रवाई करते हुए Amritsar ग्रामीण पुलिस जिले के अधीन पड़ते थाना गाँव कम्बो में तैनात Sub Inspector (SI) Dhanvinder Singh को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए Sub Inspector के खिलाफ Vigilance ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Vigilance Bureau के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलजिम को दिनेश शर्मा निवासी chheharta district amritsar की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने Vigilance Bureau से संपर्क करके बताया कि उसने अपनी कार अपने परिचित मलकीत सिंह को बेची थी परन्तु उसने बेची कार की रकम देने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त Police मुलाजिम मलकीत सिंह से उसकी कार वापस करवाने के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत माँग रहा था और इस संबंधी वह 2 हजार रुपए की रिश्वत पहले ही ले चुका है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद Vigilance Bureau की Team ने जाल बिछाया और उक्त मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Big action, by, Vigilance Bureau, Sub Inspector, arrested, red handed, while, taking bribe
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.