बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Punjab में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है आज AAP MP Sushil Kumar Rinku और MLA Sheetal Angural Aam Aadmi Party (AAP) छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसी बीच आप के तीन विधायकों ने press conference कर BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायकों का आरोप है कि उन्हें विदेशी नंबरों से Phone आ रहे हैं साथ ही Phone करने वाला BJP में शामिल होने के लिए 25-25 करोड़ के ऑफर व पदों का लालच दे रहा है।
इस संबंधी AAP MLA Jagdeep Singh Goldy Kamboj ने आरोप लगाते हुए कहा, “बीते दिन मेरे पास कॉल आया, जिसमें मुजे BJP join करने का ऑफर दिया बदले में 25 करोड़ देने की बात भी कही जिसे मैंने ठुकरा दिया। ऐसे ही ऑफर दूसरे विधायकों को भी आ रहे हैं।” विधायकों ने press conference कर कहा कि BJP ने अपना पूरा जोर इस बात पर लगा रखा है कि कैसे भी Aam Aadmi Party के Worker, Volunteer, MLA और सांसदों को खरीदने की कोशिश की जा रही है इसलिए आज हम तीन MLA इकट्ठे हुए हैं।
Jagdeep Singh Kamboj ने कहा कि मैंने उसे कहा कि मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं है और मेरा नंबर आपने किससे लिया और क्यों लिया? Arvind Kejriwal को तो आपने अंदर कर लिया और अब उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हो इसका एक ही मतलब है की राजनीति में चुनाव सिस्टम की जरूरत ही क्या है?
वहीं, Ludhiana South की MLA Rajinder Pal Kaur छीना ने बताया कि उन्हें भी विदेशी नंबर से Phone कर कहा गया कि वह BJP में शामिल हो जाएं और उन्हें कहा गया कि वह या तो Lok Sabha Elections लड़ लें या कोई अच्छा पद ले लें। इसके साथ ही बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमनदीप सिंह मुसाफिर ने कहा कि उन्हें भी ऐसे ही Phone कर करोड़ों रूपए और वाई प्लस सिक्योरिटी की ऑफर दी गई थी।
उन्होंने कहा कि अब Aam Aadmi Party के विधायकों को बीते दिन से ही ऐसे फोन आने शुरू हुए हैं। विधायक ने कहा कि BJP जितना भी जोर लगा ले पर Arvind Kejriwal और Chief Minister Bhagwant Mann की सोच को नहीं खरीद सकते।
Big allegation, by, AAP MLAs, Punjab, offer of, Rs 25 crore, being, given, change party
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.