IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Punjab News: बीते तीन दिनों से अपनी लंबित मांगों व गन्ने के एमएसपी को बढ़ाने की मांग को लेकर 4 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने बड़ा ऐलान किया है। शुक्रवार को CM भगवंत मान के साथ मीटिंग में सीएम ने किसानों को आश्वासन दिया है कि पूरे भारत में गन्ने का सबसे ज्यादा रेट दिया जाएगा। सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा- किसानों ने हाईवे जल्द खोलने की बात कही है।
मिली जनकारी के अनुसार शुक्रवार को आयोजित मीटिंग में DGP गौरव यादव भी मौजूद रहे थे। कल सीएम मान मिल मालिकों से भी मीटिंग करेंगे। किसान नेता मंजीत राय समेत 8 नेता मीटिंग में मौजूद रहे। मीटिंग का आश्वासन मिलने के बाद ही सुबह किसानों ने रेलवे ट्रैक खोला था। इसके साथ देर रात से सर्विस लेन खोली हुई है। जिससे वाहन गुजर रहे हैं। वहीं दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे जाम है।
बैठक के दौरान सीएम मान ने कहा- किसानों ने सरकार को आश्वासन दिया है कि आगे से वह रेलवे ट्रैक और हाईवे भी जाम नहीं करेंगे, किसानों से हुई मीटिंग के बाद सीएम भगवंत मान मीडिया के सामने आए। यहां उन्होंने किसानों के साथ हुई मीटिंग में बनी सहमति के बारे में बताया। CM मान ने कहा- जल्द गन्ना किसानों के साथ-साथ बाढ़ पीड़ित किसानों को भी मुआवजे के रूप में गिफ्ट देंगे। गन्ने के रेट भी बढ़ा दिए जाएंगे। संबंधित विभाग के अधिकारी मेरे साथ मीटिंग में थे, उन्हें आदेश दे दिए गए हैं।
CM के साथ हुई बैठक के बाद किसानों ने कहा कि उन्होंने हमारी सारी मांगे मान ली है। साथ ही गन्ने के रेट बढ़ाने का आश्वासन दिया है, जिसके तहत नेशनल हाईवे से धरना खत्म किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ मीटिंग के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि मीटिंग बहुत अच्छे माहौल में हुई। किसानों से बातचीत हो गई है और रेलवे ट्रेक भी खाली कर दिए गए है। इसके अलावा नेशनल हाईवे भी जल्द किसानों द्वारा खाली कर दिए जाएंगे।
पंजाब को देश में सबसे ज्यादा गन्ने का रेट मिलेगा, सारे मसले मेरे ध्यान में हैं। आने वाले दिनों में गन्ना काश्तकारों को खुशखबरी दी जाएगी। हालांकि Jalandhar National Highway पर धरना अभी भी जारी है। यहां बैठे किसानो का कहना है कि अभी किसी भी तरह का कोई भी संदेश नहीं आया है।
बता दें कि Highway पर लगे हुए धरने के कारण लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने अलग रास्ते निकाल कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया हुआ था लेकिन इसके बावजूद बहुत दूर तक लोग जाम में पूरा दिन फंसे रहते है। मरीज को लेकर जा रही एक एम्बुलैंस भी 1 घंटे से अधिक समय तक जाम में अपनी जगह से इधर-उधर नहीं हो सकी।
वहीं गुरुवार दोपहर को 12 बजे किसान रेल ट्रैक पर बैठ गए थे, जिसके बाद कोई भी ट्रेन वहां से नहीं निकल सकी। Katihar Express ट्रेन पीछे से आकर चहेड़ू के पास खड़ी रही और उसमें सवार यात्रियों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ बुजुर्ग यात्री ट्रेन में ही सोए हुए थे
Big Breaking, Farmers’, protest, ended, National Highway, will, open soon
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.