IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़: कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री Captain Amarinder Singh के वन मंत्री रहे Sadhu Singh Dharamsot के अमलोह स्थित घर पर ED द्वारा सुबह-सुबह छापेमारी की गई है। ED की यह रेड Sadhu Singh Dharamsot के अलावा जगलात विभाग के कुछ ठेकेदारों व उनके करीबियों के घर पर भी पड़ी है।
बताया जा रहा है ED की टीमें अभी भी पूर्व कैबिनेट मंत्री Sadhu Singh Dharamsot के घर में ही मौजूद हैं और तलाशी ली जा रही है। इस दौरान किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कुछ टीमें धर्मसोत के करीबी और जंगलात विभाग के एक ठेकेदार हरमोहिंदर सिंह, खन्ना स्थित एक करीबी और कुछ अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी करने पहुंची हैं।
सूत्रों से मिली जामकारी के अनुसार, यह छापेमारी वन विभाग में पेड़ों को कटने से बाद बेचने के आरोप में हुए घोटाले के मामले में की गई है। इस दौरान ED द्वारा कई दस्तावेज कब्जे में लिए गए है। बता दें कि इससे पहले भी साधू सिंह धर्मसोत के घर ED द्वारा छापेमारी की गई थी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री Bhagwant Maan की सरकार आने के बाद विजिलेंस विभाग ने मामला दर्ज कर Sadhu Singh Dharamsot समेत उक्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया था फिलहाल, वे जमानत पर बाहर हैं। पंजाब विजिलेंस की रडार पर आने के बाद ED का ध्यान धर्मसोत पर गया था और ED ने विजिलेंस को आदेश भेज इंक्वायरी से जुड़े दस्तावेज और जांच रिपोर्ट मंगवाई थी।
Big Breaking News, ED, raid, on the house, former, cabinet minister, Sadhu Singh Dharamsot
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.