IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियाना: Crime News: पंजाब में बेखौफ अपराधियों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है आए दिन अपराधी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार देर शाम शहर के अधीन आते थाना Model Town के एरिया Mata Palace से सामने आया है। यहां 3 बदमाशों ने लूट की नीयत से Money exchange का काम करने वाले 2 भाइयों पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जिसके बाद दोनों भाई खुद अपना उपचार करवाने सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उनके चेहरे और सिर पर काफी टांके लगे हैं। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए अस्पताल में उपचाराधीन घायल सर्बजीत और परमिंदर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि बीती देर शाम वह अपनी दुकान पर मौजूद थे तभी एक्टिवा सवार 3 बदमाश आए इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, हमलावरों ने आते ही उन पर लूट की नीयत से तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने 2 बदमाशों को आसपास के लोगो की मदद से दबोच लिया लेकिन तीसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। घायलो ने बताया कि बदमाशो की तरफ से फायरिंग भी की गई थी।
मामले की जांच कर रहे SHo Gurshinder Kaur ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोनू (22) और जरनैल (32) के रूप में हुई है। जबकि फरार की पहचान संदीप के रूप मे हुई है और यह सभी दुगरी एरिया के रहने वाले हैं और नशे की पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते हैं। SHo ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। वहीं, Police आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Big incident, Miscreants, made a, fatal attack, two brothers, both, seriously injured, both work, as, money exchanges
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.