IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः लुधियाना के अन्तर्गत आते भट्टियां इलाके में बीते दिन उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव कासाबाद के पास Satluj दरिया में नहाने के लिए गए 5 बच्चों में से 3 की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रिंस, रोहित और अंशु सतलुज दरिया में नहाने के लिए पानी में उतरे लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था। गहराई वाले पानी में एक किशोर का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में अन्य दोनों भी डूब गए। बाकी दोनों बच्चों ने इसकी सूचना उनके घर पर दी बच्चों के डूबने की सूचना तुंरत परिजनों ने Police को दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सलेम टाबरी की Police ने गोताखोरों की मदद से देर रात तीनों बच्चों के शवों को बरामद कर सिविल अस्पताल पहुंचाया और आज पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए जाएगें। वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बच्चों की पहचान प्रिंस यादव (15), रोहित कुमार (15) और अंशु गुप्ता (14) के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक रोहित के पिता बलविंद्र ने बताया कि तीनों पक्के दोस्त थे और एक साथ एक ही स्कूल में 8 वीं कक्षा में पढ़ते थे और तीनों भाइयों की तरह रहते थे और कहीं जाना होता तो एक दूसरे को बता कर ही जाते थे अब एक साथ तीनों की मौत भी हो गई। मामले की जांच कर रहे मौके पर पहुंचे थाना सलेम टाबरी के ASI राजकुमार ने बताया कि फिलहाल Police जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
Big news: 3 children, who went, to take bath, Satluj river, died, due to drowning, mourning, in the family
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.