IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः City Crime News: महानगर के अंतर्गत आते प्रतापपुरा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने बढ़े कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर लाइव होकर एक व्यक्ति पर अमेरिका भेजने के नाम पर 35 लाख रुपए ठगने का आरोप भी लगाया। जिसके बाद युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। सूचना मिलते ही परिजन उसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सागर ने वीडियो में कहा कि सतनाम कुमार बग्गा नाम के व्यक्ति ने अमेरिका भेजने के नाम पर उससे करीब 35 लाख रुपए ले लिए। पैसे लेकर उसने विदेश नहीं भेजा और न ही पैसे लौटाए। उसका पासपोर्ट भी सतनाम के पास है।
सतनाम ने कुल 40 लाख रुपए उससे लेने थे। 5 लाख रुपए उसने अमेरिका जाते समय उसे देने थे। करीब 22 लाख रुपए उसके अपने थे, जबकि बाकी पैसे उसने उधार लिए थे। लोग उससे पैसे वापस मांग रहे थे। सतनाम उसे रोज परेशान करता था। जिस कारण आज वह मरने के लिए मजबूर हो गया है।
सतनाम ने कहा कि मैं दुखी होकर ये कदम उठा रहा हू्ं। जीवन जीने का कोई लक्ष्य नहीं है। लोग रोज फोन करते हैं कि पैसे वापस दो। किसी समय मैं खुद लोगों को पैसे देता था, लेकिन आज सतनाम बग्गा की वजह से मरने के लिए मजबूर हो गया हूं। वह अपने बच्चों और पत्नी मीनाक्षी से बहुत प्यार करता है। पत्नी से बच्चों का ध्यान रखने के लिए कहा।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने सागर की पत्नी मीनाक्षी के बयानों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। थाना सदर के एसएचओ भरत मसीह ने बताया कि आरोपी उग्गी निवासी सतनाम बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Big news, 35 lakhs, were cheated, a young man, America, money ,abroad, returned, the debt, increased, the young man, committed, suicide, after, getting, fed up
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.