बुलंद केसरी न्यूज,लुधियानाः महानगर के अंतर्गत आते गांव दियालपुरा में स्थित फ्लाइओवर पर देर रात उस वक्त भीषण हादसा हो गया, जब एक Scorpio-Fortuner Car में भीषण टक्कर हो गई, इस हादसे में Car को भीषण आग लग गई।
जिसमें Fortuner Car में सवार ACP और gunman की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिलसे लोगों ने उपचार के लिए hospital में भर्ती करवा दिया है। मृतक ACP की पहचान संदीप और gunman परमजोत के रूप में हुई है। घायल ड्राइवर गुरप्रीत सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार Punjab के लुधियाना में समराला के नजदीक गांव दियालपुरा के पास फ्लाईओवर पर देर रात 1 बजे भयानक सड़क हादसा हुआ। फॉर्च्यूनर कार में सवार ACP और उनके गनमैन की मौत हो गई। जबकि एक ड्राइवर पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर DMC Hospital ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृतक करार दे दिया।
संदीप Ludhiana से पहले संगरूर में तैनात थे। संदीप 2016 बैच के PPS अफसर थे। 4 अप्रैल को ही उन्होंने अपना बर्थडे बनाया था। उनका ढाई साल का बेटा है। वह मोहाली के रहने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों कारों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें डिवाइडर से टकराईं। ACP Sandeep जिस कार में सवार थे, उसमें अचानक आग लग गई। ड्राइवर और गनमैन सहित उन्हें खुद बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। कुछ लोगों ने मौके की वीडियो भी बनाई। PPSC के जरिए संदीप सिंह की DSP भर्ती हुए थे। उनकी पहली posting रवरी 2019 में बतौर ACP Traffic Ludhiana हुई थी। इससे पहले वह फतेहगढ़ साहिब और अमलोह में भी बतौर SHO रहे थे।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे समराला पुलिस थाने के SHO राव वरिंदर सिंह ने कहा कि एसीपी संदीप सिंह रात करीब साढ़े 12 बजे चंडीगढ़ से लुधियाना की तरफ जा रहे थे। लुधियाना की तरफ से आ रही Overspeed Scorpiosने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ACP की fortuner car को आग लग गई। ACP Sandeep Singh और गनमैन परमजोत को बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने पहले ही दम तोड़ दिया।
Big News, ACP, gunman, Punjab Police, burnt, death, horrific, collision, between, Scorpio and, Fortuner.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.