IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, ऊनाः Crime News: हिमाचल के अंतर्गत आते ऊना जिले में के अंतर्गत आते टाहलीवाल में स्थित एक फैक्टरी में मामूली बहस के बाद फैक्टरी मालिक ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कर्मचारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
वहीं आरोपी फैक्टरी मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक कर्मचारी की पहचान हरिनंदन राम (4) निवासी कुंडलपुर जिला बेतिया (बिहार) के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए ऊना के SP अर्जित सैन में बताया कि अभी तक की जांच के अनुसार फैक्ट्री मालिक और मजदूर में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई थी। इसके बाद फैक्ट्री संचालक ने मजदूर के पेट में गोली मार दी, जिससे कर्मचारी की मौत हो गई। जिस फैक्ट्री में गोली मारी गई, वहां तीन मजदूर काम करते थे। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार करते हुए वारदात में इस्तेमाल हथियार रिकवर कर दिया गया है।
SP arjit san ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि गोली मारने के बाद मजदूर को अस्पताल ले जाने का भी प्रयास किया गया। मगर जैसे ही मजदूर ने रास्ते में दम तोड़ा तो इसके बाद आरोपी ने पंजाब के अजोली मोड़ में फ्लाईओवर के नीचे शव को छिपाने का भी प्रयास किया।
SP ने बताया कि पुलिस को सोमवार देर रात दो बजे गोली चलने की सूचना मिली, लेकिन मौके पर कोई शव नहीं मिला और न ही फैक्ट्री मालिक मिला। बाद में अजोली मोड़ के पास शव मिला। पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
SP अर्जित सैन ने बताया कि फोरेंसिंक टीम जल्द घटनास्थल का दौरा करेगी और साक्ष्य जुटाएगी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे हुई, इसके कारणों का खुलासा होगा। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है।
Big News, After, a minor, argument, the factory, owner, shot, the worker, he died, the accused, arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.