IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंड़ीगढ़ः विदेश जाने के चाहवान पंजाबी स्टूडेंट्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, Canada के बाद अब Australia में पंजाब के स्टूडेंट्स को वीजे मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि Canada व भारत में तनाव के बाद से Australia ने भी पंजाबी विद्यार्थियों पर सख्ती कर दी है।
हालात यह है कि पंजाब के विद्यार्थियों का 50% वीजा रिफ्यूज हो रहा है। खासकर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को न के बराबर वीजा मिल रहे हैं। यहां तक की Punjab School Education Board से 12वीं पास स्टूडेंट्स को Australia की यूनिवर्सिटी ने ऑफर लेटर तक देना बंद कर दिया है।
बता दें कि Australia जाने वाले विद्यार्थियों को GTE क्लीयर करना पड़ता है। इसमें SOP फाइनांस डाक्यूमेंट, मौखिक इंटरव्यू शामिल हैं और तीनों को क्लीयर करना जरूरी होता है। वहीं Punjab School Education Board से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को पहले चरण में ही झटका मिल रहा है। भले ही विद्यार्थियों के 90% नंबर हों पर उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफर लेटर ही नहीं दे रही। पंजाब में पिछले साल Australia जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 30 हजार के करीब थी। लेकिन इस साल 7 हजार का आंकड़ा भी छू नहीं पाई है।
पंजाब के विद्यार्थी लाटरोब, डिकेन, सेंट्रल क्वीनलैंड यूनिवर्सिटी, विक्योरिया, रॉयल मेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यू साउथ वेल्स, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी आदि में स्टडी करने के लिए जाते हैं। गुरदासपुर के रहने वाले एक विद्यार्थी जिसने 10वीं की परीक्षा CBSE से पास की थी और बाद में जमा दो की परीक्षा Punjab School Education Board से पास की थी, उसको यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी ने ऑफर लेटर ही नहीं दिया यह कह दिया कि आपने जमा दो की परीक्षा Punjab School Education Board से पास की है।
वहीं, Australian Immigration की तरफ से अधिकृत सुकांत त्रिवेदी का कहना है कि यह भेदभाव पंजाबी स्टूडेंट्स के साथ कुछ समय से हो रहा है। पंजाब का Visa Refusal रेट अचानक तेजी से बढ़ाया गया है और खासकर PSEB से शिक्षा पाने वाले स्टूडेंट्स को तो पहले चरण में रिजेक्ट किया जा रहा है।
Big news, After Canada, now, Punjabi students, are getting, refuge, in this country, as VJs
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.