IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, बठिंडाः Bathinda Police और Counter intelligence की Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने कार्रवाई करते हुए ISI के इशारे पर काम कर रहे 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 8 पिस्तौल, 9 मैग्जीन, 30 जिंदा कारतूस और चोरी की गाड़ी भी बरामद की। उक्त जानकारी पुलिस महानिदेशक Gaurav Yadav ने बुधवार को ट्वीट करके दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, Police ने Gobindpura नहर नजदीक नाकाबंदी की हुई थी, इस दौरान एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उक्त आरोपियों से हथियार बरामद हुए। पूछताछ दौरान आरोपियों ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वे UAP के केसों में Sangrur Jail में बंद गैंगस्टरों के संपर्क में थे। साथ ही उन्होंने बताया कि वह Punjab के हिंदू नेताओं पर हमला करने की फिराक में थे।
फिलहाल, Police गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनकी पूरी प्लानिंग का पता चल सके। पुलिस को शक है कि इन्हीं गैंगस्टरों के जरिए वह Pakistani आतंकी मॉड्यूल से जुड़े और वारदात के लिए राजी हुए।
Big News, Attempt to terrorize, Punjab, failed, 3 henchmen, Pakistani terrorist, module, arrested, with weapons
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.