IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्ली: India-Canada Visa: कनाडा वीजा को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा फिर से शुरू कर दी है। यह सेवा दो महीने बाद फिर से शुरू की गई है। आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो द्वारा इसमें भारत की संलिप्तता की बात कहे जाने के बाद यह फैसला लिया गया था। भारत सरकार की ओर से सितंबर महीने में ई-वीजा सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया था, ई-वीजा सेवा फिर से शुरू किए जाने की सूचना एएनआई न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दी है।
मिली जानकारी के अनुसार G-20 की वर्चुअल समिट में होने वाली है।इसी बीच भारत-कनाडा विवाद के बाद पहली बार पीएम मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की मुलाकात भी इसमें होने वाली है। ऐसे में मुलाकात से पहले ही भारत के इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है कि उसने दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है। बीते 21 सितंबर को भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस पर रोक लगाई थी।
वहीं जयशंकर ने London में पत्रकार लियोनेल बार्बर के साथ ‘How a Billion People See the World’ टाइटल के साथ आयोजित कार्यक्रम में सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की। उन्होंने बुधवार को कहा था कि भारत किसी जांच से इनकार नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट की संलिप्तता के कनाडा के आरोपों पर उसे सबूत मुहैया कराने को कहा।
ब्रिटेन की 5 दिन की आधिकारिक यात्रा पर London पहुंचे Jaishankar ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा,‘अगर आपके पास ऐसा आरोप लगाने का कोई कारण है तो कृपया सबूत साझा करें क्योंकि हम जांच से इनकार नहीं कर रहे हैं।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कनाडा ने अपने आरोप के समर्थन में भारत के साथ कोई सबूत साझा नहीं किया है।
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की ‘संभावित’ संलिप्तता के संबंध में सितंबर में कनाडा के Prime Minister Justin Trudeau के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के संबंध तनावपूर्ण हो गए। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।
जिक्रयोग्य है कि जून महीने में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे स्थित एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या हो गई थी। जिसके बाद कनाडा के Prime Minister Justin Trudeau ने इस हत्या के लिए भारतीय एजेंटों को जिम्मेदार ठहराया था और उनका हाथ इस हत्या में होने की बात कही थी। हालांकि India ने सिरे से इन आरोपों का खंडन किया था।
Big news, Before, G-20, India, resumes, e-visa, services, Canadian citizens, relations, will improve.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.