https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, पटियालाः Crime News: पंजाब में पुलिस की ढिलमुल कार्यप्रणली के चलते अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और आए दिन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार देर रात पटियाला में साामने आया, जहां लुटेरों ने एक युवक से पिस्तौल के बल पर गाड़ी छीनने का प्रयास किया, जब युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान समीर कटारिया निवासी सरहंदी बाजार, पटियाला के रूप में हुई है।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार समीर अपने साथी के साथ गाड़ी में कहीं जा रहा था कि रास्ते में लुटेरों ने गाड़ी लूटने आए 3 हमलावरों ने पिस्तौल की नोक पर गाड़ी लूट ली और गाड़ी के मालिक समीर कटारिया की हत्या कर दी। जिसके बाद लुटेरे गाड़ी लूटकर फरार होने लगे, परन्तु 100 मीटर दूरी पर गाड़ी हादसाग्रस्त हो गई, जहां हमलावर गाड़ी छोड़कर भाग गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक समीर कटारिया की एक साल की बेटी और उसकी पत्नी गर्भवती है। समीर कटारिया अपने साथी के साथ कार में बैठकर घर जा रहा था, जहां उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल फॉरेंसिक और सी.आई.ए. पटियाला की टीम मौके की जांच कर रही है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police को हमलावरों गाड़ी में से जिस पिस्तौल के साथ हमलावरों ने हवाई फायर किया था उस पिस्तौल की मैगजीन और उसका एक कारतूस बरामद हुआ है। जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
Big News, Car ,snatched, pistol, point, young man ,shot, dead ,after protesting
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.