बुलंद केसरी न्यूज, पटियालाः संयुक्त Kisan Morcha की तरफ से आज किसानों द्वारा Delhi कूच करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। दरअसल, किसानों ने JCB और Poklane Machines के जरिए बैरीकेड तोड़ने की तैयारी की हुई है।
इसी बीच मंगलवार देर रात Shambhu Border से 5 किलोमीटर पहले Punjab Police और किसानों के बीच झड़प हो गई इस झड़प में Shambhu Border के SHO Amanpal Singh Virk और mohali के SP Jagwinder Singh Cheema घायल हो गए। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया गाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को किसानों द्वारा Delhi कूच को देखते हुए मंगलवार को Haryana Police महानिदेशक (DGP) की तरफ से Punjab Police को चिट्ठी भेजी गई। जिसमें Haryana Police की तरफ से कहा गया कि Kisan बैरिकेडिंग तोड़ने के लिए अपने साथ JCB, Poklane Machine, हाइड्रा जैसे हैवी मशीनरी लाएं हैं इससे Police सहित Paramilitary के जवानों को नुकसान पहुंचेगा।
Haryana DGP की तरफ से चिट्ठी मिलने के बाद Punjab के DGP ने Patiala Range Police Commissioner और SSP को आदेश दिया कि किसी भी हैवी मशीनरी जैसे JCB, Poklane Machine को Haryana-Punjab Border की तरफ नहीं जाने दिया जाए।
किसानों का प्लान है कि वह इन हैवी मशीनरी से Haryana Police की barricading तोड़कर Haryana में दाखिल होंगे इससे Law and Order की स्थिति बिगड़ सकती है।
Big News, Clash, between, farmers and police, SP and one SHO injured, farmers, prepared, to break barricade, JCB and Poklane Machines
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.