https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Punjab के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत लोगों को जल्द ही रजिस्ट्री से NOC की शर्त से राहत मिलने जा रही है । इस संबंधी CM Bhagwant Maan’s ने अपने Social media account पर एक Share the post कर इसकी जानकारी दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि पंजाब के लोगों को जल्द ही इस बारे में विस्तार से जाानकारी दी जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को CM Bhagwant Maan’s अपने Social media account पर एक ट्वीट करते कहा कि पंजाब में सभी प्रकार की रजिस्ट्रियों के लिए NOC खत्म की जा रही है। उन्होंने कहा कि विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा। हालांकि, एक के बाद एक बड़े फैसले सरकार द्वारा आने वाले Lok Sabha elections के मद्देनजर किए जा रहे हैं। इससे पहले Government ने इंतकाल के कैंप लगाए थे, फिर मकानों के नक्शों में सेल्फ अटेस्टेड की सुविधा दी गई। इसके साथ ही 10 lakh ration card भी बहाल किए गए हैं।
बता दें कि पंजाब में हर तरह की रजिस्ट्री के लिए प्लाट-मकान की NOC की शर्त अनिवार्य की गई है। गौरतलब है कि रजिस्ट्रियों पर NOC की शर्त के चलते पंजाब में रजिस्ट्रियां का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। बीते डेढ़ महीना पंजाब की वेबसाइट बंद रहने के कारण कई लोग NOC न मिलने के कारण रजिस्ट्रियां ही नहीं करवा पाए थे।
Big News, CM Bhagwant Maan’s, announcement, the condition, NOC, the registry, will end, Read full news
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.