बुलंद केसरी न्यूज, लुधियाना : Lok Sabha elections से पहले Congress को बड़ा झटका मिल गया है। दरअसल, Former Chief Minister Late. Beant Singh के पोते और लुधियाना से Congress MP Ravneet Singh Bittu ने मंगलवार BJP का दामन थाम लिया है Bittu के भाजपा में जाने से राज्य की राजनीति में बड़ी उथल पुथल मच गई है।
रवनीत बिट्टू लुधियाना से वर्तमान में सांसद हैं और उन्हें Congress leader Rahul Gandhi का करीबी माना जाता था। बता दें कि नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में जनरल सेक्रेटरी Vinod Tawde ने पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया इस दौरान BJP के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
वहीं, पार्टी ज्वाइन करने के बाद Bittu ने कहा कि मैंने जब भी PM व गृह मंत्री Amit Shah से Punjab के लिए कोई बात की है तो उसे काफी गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि जब देश के सभी राज्य विकास की राह पर है तो फिर Punjab क्यों पीछे रहे। Bittu ने कहा कि PM Modi के नेतृत्व में पिछले 10 साल से देश को एक मजबूत सरकार मिली है। उन्होंने कहा कि वह केंद्र द्वारा Punjab के लिए बनाई गई योजनाओं को लेकर प्रभावित हुए हैं।
गौरतलब है कि BJP ने मंगलवार सुबह ही Punjab में अकेले Lok Sabha Elections लड़ने का फैसला किया था और इसके कुछ घंटे बाद ही Ravneet Singh Bittu की पार्टी में एंट्री हो गई। वह Ludhiana Lok Sabha seat से भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं।
Ravneet Bittu की गिनती Punjab के दिग्गज नेताओं में होती है वह 3 बार सांसद बन चुके हैं और 2019 Lok Sabha Elections में उन्होंने Sri Anandpur Sahib Seat से चुनाव जीता था। इसके बाद 2014 और 2019 के चुनाव में वह लुधियाना लोकसभा सीट से सांसद चुने गए।
Big News, Congress, gets a, big shock, before the, Lok Sabha elections, former CM, Beant Singh’s grandson, and, MP Ravneet Bittu, joins BJP
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.