बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः महानगर के अंतर्गत आते एल्डिको एस्टेट वन के पास करीब 4 साल पहले हुई 2 साल की बच्ची के अपहरण और निर्मम murdered के मामले में Court ने आरोपी महिला को फांसी की सजा सुनाई।
वीरवार को District Sessions Judge मुनीष सिंघल की Court ने आरोपी महिला को मासूम बच्ची की हत्या के मामले में फांसी की सजा सुना दी। सजा सुनने के बाद आरोपी महिला फूट-फूट कर रोने लगी।
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को District Sessions Judge मुनीश सिंघल की Court ने 2021 में स्थानीय
Aldico Estate One के निकट 2 वर्ष 9 महीने के नाबालिग मासूम बच्ची दिलरोज के अपहरण और उसकी नृशंस हत्या के करने के आरोप में आरोपी महिला नीलम को फांसी की सजा सुनाई। इस पर कोर्ट ने टिप्पणी करते कहा कि इस तरह के मामले में कोई अपील नहीं बनती।
वहीं जब आरोपी महिला नीलम को Court द्वारा फांसी की सजा सुनाई गई तो वह जज के सामने फूट-फूट कर रोने लगी। उसने जज से रहम की अपील की। हत्यारिन नीलम ने Court में गुहार लगाते कहा कि ‘जज साहब, प्लीज मुझे बख्श दो। मेरे भी दो बच्चे हैं।’ इससे पहले जिला एवं Session Judge Munish Singhal की Court ने 12 अप्रैल को दोषी ठहराया था व सजा निर्धारित करने के लिए मामला आज के लिए स्थगित किया था।
जिक्रयोग्य है कि आरोपी महिला नीलम ने 28 नवंबर 2021 को शिमलापुरी इलाके से बच्ची दिलरोज को स्कूटी पर किडनैप कर सलेम टाबरी इलाके में गड्ढा खोद कर जिंदा दफन कर दिया था।
इस मामले में बीते शुक्रवार को सेशन जज मुनीष सिंघल की अदालत ने उसे दोषी ठहराया था। अदालत में अभियोजन पक्ष ने क़रीब 26 गवाह पेश किए व मामला सफलतापूर्वक साबित किया
Big News, Court, awarded, death, sentence, the woman, who murdered, 2 year, old girl, the accused, started, crying, bitterly, after hearing, sentence.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.