IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः City Crime: बीते दिन महानगर में हुए DSP Dalbir Singh हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे में सुलझते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ गए आरोपी की पहचान auto driver विजय कुमार निवासी लांबड़ा के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने चौकाने वाला खुलासा करते कहा कि DSP की Pistol को टच करने पर भड़के DSPने उस पर पिस्तौल तान दी थी जिसके बाद उसने पिस्तौल छीन कर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी विजय ने Police में पूछताछ में बताया कि वह विजय ने Police को बताया कि 31 दिसंबर की देर रात BMC चौक पुल पर उसे एक सवारी मिली। व्यक्ति ठीक से चल नहीं पा रहा था। व्यक्ति जब ऑटो में बैठा तो उसके पास pistol थी। इसके बाद उसे पता चला कि वह कोई पुलिस अधिकारी है।
DSP दलबीर ने उसे बताया कि उसकी गाड़ी खराब थी। वह अपने दोस्त से मिले आया था। इसके बाद DSP ने उसे शराब पीने का ऑफर दिया। इसके बाद वह दोनों कचहरी चौक पर एक Chicken Corner में शराब पीने चले गए।
आरोपी ने बताया कि शराब पीने के दौरान उसने DSP की पिस्टल को टच करने की कोशिश की। इस पर दलबीर भड़क गया। उसने कहा कि इसे हाथ नहीं लगाते यह चल जाती है। इसके बाद वह Chicken Corner से बाहर आ गए। वहां DSP ने एक बोतल शराब की और ली। खोजेवाल जाने के लिए रास्ते में उसने पेट्रोल पंप से उन्होंने तेल भरवाया। वह दोबारा चल पड़े। रास्ते में दलबीर उल्टियां करने लगे। उसने ऑटो रोक दिया।
आरोपी ने बताया कि DSP Dalbir Singh ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी जब उसने बस्ती बावा खेल नहर के पास जब उसने विरोध किया तो DSP दलबीर से उस पर पिस्टल तान दी। विजय ने पिस्टल छीनकर DSP के सिर में गोली मारी। इसके बाद लाश को वहीं छोड़कर पिस्टल साथ लेकर घर चला गया। घटना से पहले उन्होंने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी थी।
Police Commissioner Swapan Sharma ने बताया कि पुलिस आरोपी तक CCTV फुटेज के जरिए पहुंची। पुलिस पूछताछ में आरोपी विजय ने कहा कि DSP का मर्डर करने के बाद उसे पूरी रात नींद नहीं आई। बेचैनी में वह एक साइड से दूसरी साइड करवट बदलता रहा। परेशान होकर उसने मेडिकल नशा लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी विजय पहले कैंटर चलाने का काम करता था। अब 6 साल से वह ऑटो चला रहा था। पुलिस ने उससे पिस्टल, गोलियां और खून से लथपथ कपड़े बरामद किए हैं। विजय पर पहले भी एक मामला दर्ज है।
Big News, DSP’s, killer ,arrested, the accused, said, When the, pistol, was touched, the DSP, got angry, pointed ,the pistol, snatched, said, Happy New Year, shot him.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.