IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Punjab News: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार सुबह SEL टेक्सटाइल लिमिटेड के Ludhiana और mohali दफ्तरों में अचानक छापा मारा। ईडी की सुबह-सुबह की गई इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि CBI ने Central Bank of India की शिकायत पर केस दर्ज किया था, तब से इस पूरे मामले की जांच चल रही है और इसी के तहत CBI ने 2020 कंपनी के निदेशकों राम शरण सलूजा, नीरज सलूजा और धीरज सलूजा के खिलाफ केस दर्ज किया था।
मिली जानकारी के अनुसार, कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा कंपनी के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में जांच के संबंध में सूचना रिपोर्ट (ECIR) का अनुसरण है। जिसमें बैंक ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंपनी और इसके निदेशकों ने आपराधिक साजिश रच बैंक के साथ धोखाधड़ी की और कर्ज की रकम को 2009 से 2013 के बीच अवैध तरीके से डायवर्ट किया, जिससे 10 बैंकों के समूह को 1530 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
बता दें कि ED के अधिकारी अर्धसैनिक बल के साथ अलग-अलग टीमें बनाकर ये छापेमारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) द्वारा कंपनी के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में जांच के संबंध में सूचना रिपोर्ट (ECIR) का अनुसरण है। CBI ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। जिसमें दावा किया गया था कि कंपनी ने 1530 करोड़ की धोखाधड़ी की है।
विशेष रूप से ED ने फरवरी 2023 में 828 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। जिसमें लुधियाना, श्री मुक्तसर साहिब, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) अलवर और हिसार में भूमि, भवन और मशीनरी शामिल हैं। ED की अब तक की जांच में पता चला है कि SEL टेक्सटाइल्स लिमिटेड ने Central Bank of India के नेतृत्व वाले बैंकों के संघ से ली गई ऋण राशि का दुरुपयोग किया था।
अब इस केस को CBI ने ED को transfer कर दिया है, जिस कारण आज सुबह-सुबह ED की टीम द्वारा उनके दफ्तरों में छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले जा रहे है।
Big News, ED raids, textile company, offices, records, 13 premises, searched
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.