https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, खन्नाः Crime News: इस वक्त की बड़ी खबर Fatehgarh Sahib से सामने आ रही है, जहां देर रात Police और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली लगने से लुटेरा गंभीर रूप से घायल हो गया। Police ने घायल लुटेरे को उपचार के लिए सिविल अस्पताल bassi pathana में में भर्ती करवा दिया है, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए Fatehgarh Sahib के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल लुटेरे की पहचान जसवंत सिंह निवासी बस्सी पठाना के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते कल तीन लुटेरों ने Mandi Gobindgarh में steel industry से 25 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था, जिसके बाद Police ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करके उनसे इसी रकम को रिकवर करने के लिए पुलिस एक लुटेरे को लाई थी।
police team देर रात जब एक लुटेरे को बरामदगी के लिए अपने साथ bassi pathana में लेकर गई तो इस लुटेरे ने बोलेरो से लूट की रकम निकालते हुए भागने की कोशिश की। लुटेरे ने गाड़ी में पहले से रखे अवैध हथियार से Police पर फायरिंग कर दी। Police ने भी बचाव में गोलियां चलाईं और गोली लुटेरे के पैर में लगी। जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसे पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार Prem Nagar स्थित इंडस्ट्री के मालिक कमलदीप की मां का बीते कल भोग था। इसके लिए पूरा परिवार मंदिर में मौजूद था। इसी बीच कार में सवार होकर आए 3 लुटेरे Industry Office से घुसे गए। उन्होंने ऑफिस में मौजूद नौकर को बंधक बनाकर 25 लाख रुपए लूट लिए। वारदात के दौरान लुटेरे cctv cameras में कैद हो गए थे। Mandi Gobindgarh Police ने ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी की थीं, ताकि लुटेरों का पता लगाया जा सके।
लूट की जानकारी मिलते ही SSP Dr. Ravjot Kaur Grewal ने लुटेरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाईं थी। इसी बीच SP(I) राकेश यादव के नेतृत्व में तीन लुटेरों को पकड़ लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में लुटेरों ने माना कि लूटी गई रकम बस्सी पठाना में एक bolero car में रखी हुई है। जिसके बाद पुलिस लुटेरे को लेकर गई थी।
वहीं Bassi Pathana Civil Hospital के Dr. Ashish ने बताया कि पुलिस एक घायल व्यक्ति को लेकर आई थी। जिसके पैर में गोली लगी है। हालत खतरे से बाहर है। एक policeman को भी भर्ती कराया गया। पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। हालांकि, पुलिसकर्मी का बीपी काफी बढ़ा हुआ था।
वहीं इस पूरे मामले पर Fatehgarh Sahib के SP Rakesh Yadav ने कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, क्योंकि लुटेरा गोलियां चला रहा था। इस encounter के दौरान एक लुटेरा घायल हो गया। उसके दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आगे की जांच चल रही है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे SSP press conference कर जानकारी देंगे।
Big News, Encounter, between, police, robbers, midnight, Punjab, one robber, seriously, injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.