IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Jalandhar Crime: हानगर में बेखौफ अपराधी रोजाना लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार देर शाम उस वक्त सामने आया, लंबा पिंड के पास Vijay Gas Agency के गोदाम में लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है,
जहां से लुटेरों ने गोदाम में महिला कर्मचारी को गन प्वाइंट पर लेकर करीब 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रामामंडी की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस को ज्योति ने बताया कि घटना के वक्त वह गोदाम के पास ही मौजूद थी। इतने में तीन युवक आग धमके। एक के पास पिस्तौल था और बाकियों के पास तेजधार हथियार थे। आरोपियों ने आते ही जान से मारने की धमकी दी और फिर वेपन की नोक पर नकदी लूट ली।
पीड़िता के मुताबिक उक्त आरोपी वारदात के बाद होशियारपुर ओर फरार हुए हैं। आरोपियों ने पीड़िता से करीब दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वारदात का cctv पुलिस ने कब्जे में लिया है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि उक्त आरोपी कैसे महिला कर्मचारी को डरा रहे हैं। पुलिस ने crime scene पर cctv खंगालने शुरू कर दिए हैं। Police ने cctvके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Big News, Fearless, robbers, took, female ,employee, Vijay Gas Agency, gunpoint, and looted, Rs 2 lakh
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.