IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधर : Jalandhar News: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए hit and run कानून का truck union और ट्रक ड्राईवर लगातार विरोध कर रहे हैं। वहीं रविवार देर रात All Punjab Truck Union के पूर्व Pradhan Happy Sandhu DC office के सामने पुडा ग्राऊंड में मरण व्रत पर बैठ गए है और कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार रविवादर देर रात DC office के सामने धरने पर बैठे हैप्पी संधू ने कहा कि hit and run केस के खिलाफ देश भर में शुरु किए आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने कानून वापस लेने की बजाय कमेटी बना दी है।
उन्होंने कहा कि इस ड्राइवर विरोधी कानून में 5 साल से ऊपर की सजा का प्रावधान है और इतनी सजा की धारा की जमानत जल्द नहीं होती। उन्होंने कहा कि कोई भी ड्राइवर जानबूझ कर एक्सिडेंट नहीं करता, लेकिन किसी एक्सिडेंट में गलती किसी की भी साबित हो पर ड्राइवर को जेल में रहने को मजबूर होना होगा, चाहे बाद में वह बेकसूर ही निकले।
इस दौरान All Punjab Truck Union के पूर्व प्रधान Happy Sandhu कहा कि मरण व्रत पर बैठने का फैसला उनका अपना है। वहीं हैपी संधू के मरणव्रत पर बैठने का पता लगते ही उनके समर्थक मौके पर एकत्रित होने शुरु हो गए और उन्होंने Modi government के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। वहां धरना प्रदर्शन का पता चलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Big News:, Former, head, of truck, union, sitting, fast, front, of DC office, against, hit, and run, law
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.