बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर में पिछले दिनों Aabadpura में CIA staff की टीम ने Gangster Chintu और उसके साथियों का Encounter किया गया था। इस घटना में घायल हुए गैंगस्टर चिंटू के साथी Neeraj की बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि इस गोलाबारी में Gangster Neeraj को गोली नहीं लगी थी बल्कि उसने Police को देख छत्त से कूदकर भागने की कोशिश की थी लेकिन Police ने घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि मृतक Neeraj के शव का कल post mortem करवाया जाएगा।
गौरतलब है कि बीते दिनों Aabadpura में लूट और अन्य केसों में वांटेड आरोपी Chintu को पकड़ने गई CIA staff की टीम पर आरोपी पक्ष ने firing कर दी थी, जबकि क्रास फायरिंग करते हुए CIA staff की टीम ने चिंटू सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें चिंटू मुख्य आरोपी था।
Police की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने माना कि वह Prema Lahoria और Vicky Gounder Gang के साथ चलते थे और उन्होंने Jalandhar में एंटी गैंग के गुर्गे सप्प और मन्नी की हत्या करनी थी। इस के लिए वह झारखंड और यूपी से वेपन लेकर आए थे। वहीं, Police ने आरोपियों के कब्जे से 6 अवैध पिस्टल, 22 कारतूस और 6 मैगजीन बरामद किए थे।
Big News, Gangster injured, Aabadpura, encounter case, dies, the accused, jumped, from the roof, after seeing, the police
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.