IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः महानगर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वीरवार दोपहर शहर के अधीन आते माईहीरा Gate स्थित 4 दुकानों पर GST विभाग द्वारा छापा मारा गया है। GST Department की इस कार्रवाई से बाकी दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, GST Department की Team आज दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिन्ट पर market पहुंची। इस दौरान खन्ना बुक शॉप, विशाल कॉपी हाऊस, सिटी बुक और रामा बुक शॉप में छापेमारी की। बता दें कि कुछ दिन पहले Department द्वारा एक truck पकड़ा गया था, जिस पर पता तो Adda Hoshiarpur का लिखा था लेकिन माल को Tanda Road पर उतारा जा रहा था।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची विभाग की Team ने उक्त truck को कब्जे में लेकर 2.75 लाख का जुर्माना लगाया था, जिसके बाद से विभाग किताबों की दुकानों की तरफ सक्रिय हो गया। गौरतलब है कि आने वाले दिनों में Department की तरफ से और भी छापेमारी हो सकती है।
Big News, GST department, raids, this area, Punjab, creates panic #gst #incometax #tax #business #accounting #gstupdates #gstindia #ca #gstr #india #icai #charteredaccountant #finance #accountant #taxes #gstregistration #gstreturns #taxation #castudents #startup #incometaxindia #incometaxreturn #itr #gstcouncil #commerce #cafinal #cs #smallbusiness #icsi #companysecretary
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.