https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Crime News: महानगर के अंतर्गत Basti Bawa खेल इलाके के Shiv Nagar
में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगो ने एक खाली प्लाट में एक व्यक्ति का अधजला शव पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना Police Station Division Number-1 की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर post mortem के लिए hospital की mortuary में रखवा दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है और क्राइमसीन के आसपास लगे कैमरों को भी खंगाल रही है। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना का उस वक्त पता चला जब सुबह करीब पौने 12 बजे एक राहगीर ने व्यक्ति का अधजला शव पड़ा देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत Police को दी। मौके पर पहुंची Police शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी।
वहीं Police की प्राथमिक जांच(preliminary investigation) में सामने आया है कि शव के सिर का कुछ हिस्सा छोड़कर सारा शरीर बुरी तरह से जला हुआ है। Police हत्या के एंगल पर जांच कर रही है। माना जा रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को वहां लाकर जला दिया है।
मौके पर पहुंचे police officers के मुताबिक मृतक युवक के सिर पर एक गहरा घाव था। जिससे लग रहा है कि उसके सिर पर वार करके हत्या की गई। जिसके बाद वहां लाकर शव को जला दिया गया। फिलहाल जांच जारी है। फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है।
Police ने क्राइम सीन के आसपास से सैंपल भरे हैं। वहीं, शव को Police ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव को इतनी बुरी तरह से जलाया गया था कि हड्डियां नजर आ रही थी।
वहीं घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि जहां बॉडी मिली है, वहां पर अक्सर नशेड़ी आकर नशा करते हैं। इसे लेकर कई बार पुलिस को भी शिकायत दी गई है। मगर कुछ हाथ नहीं लगा। वहीं शव मिलने के कारण लोगों में दहशत पाई जा रही है।
Big News, Half-burnt, body ,of a youth, found, this area, suspicion, murder, police, engaged, investigation.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.