https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः महानगर के अंतर्गत आते Nand Lal Garg Hazuri Road पर उस वक्त अफरा-तफरी फैल गई, जब वहां स्थित एक गोदाम में धमाके के बाद आग लग गई। आग इतनी भयंकर है कि कुछ ही छणों में पूरी building को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची fire brigade की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं आग की खबर मिलते ही Police station division no. 3 की Police भी मौके पर पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार Nand Lal Garg Hazuri Road पर स्थित एक 4 मंजिला ईमारत में आज सुबह उस वक्त भयानक आग लग गई, आज सुबह होजरी गोदाम में 4 वर्कर आए थे। उन्होंने जैसे ही लाइट ऑन करने के लिए बटन दबाया तो अचानक से बिजली तारों में धमाके होने लगे। देखते ही देखते गोदाम में तारें स्पार्क होने से आग फैल गई। कर्मचारियों ने तुरंत मालिक को फोन किया। आग लगने के बाद तुंरत चारों कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
वहीं इमारत में आग लगने के बाद आसपास के दुकानदारों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परन्तु वह सफल नहीं हो सके। आग इतनी भयावह है कि उसने पूरी पहली मंजिल को चपेट में ले लिया। बढ़ती आग के कारण लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। घटना स्थल का इलाका Police ने अभी बंद किया है। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Factory owner Kamal Garg ने कहा कि वह बच्चों का भालू सूट बनाते है। आग लगने के कारण लाखों का माल राख हो गया। आग ऊपरी तीन मंजिलों में लगी हुई है।आग लगने के कारण बिल्डिंग में दरारें आ गई है। इस कारण आस-पास की इमारतों को भी फिलहाल खाली करवाया गया है।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे fire department के अधिकारी मुताबिक उन्हें आग लगने के पता चला तो वह तुरंत टीम सहित मौके पर पहुंचे। आस-पास की buildings से भी दमकल कर्मियों को buildings में दाखिल करवाया है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
Big News, Huge, fire broke, out, 4 storey, hosiery, warehouse, fire ,department, vehicles, reached, the spot, loss ,worth lakhs
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.