IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी न्यूज़, चंडीगढ़ : Political News: वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत मुख्यंमत्री Punjab के प्रधान सचिव के खाली पड़े पद को भरते हुए सीनियर अधिकारी IAS विजय कुमार सिंह अब CM Punjab के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किए गए है। जानकारी के अनुसार Punjab Government ने वीके सिंह के लिए केंद्र से आग्रह किया था जिसे Central government ने मान लिया है। बता दें कि 1990 बैच के वीके सिंह वर्तमान में रक्षा मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्यरत हैं और पूर्व सैनिकों का विभाग देख रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार IAS Vijay Kumar Singh को मुख्यमंत्री भगवंत मान का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रधान सचिव का पद खाली है। पहले यह पद आईएएस अधिकारी ए वेणु प्रसाद के पास था, लेकिन उनके रिटायर होने के बाद से यह पद खाली था। नियुक्तियों के लिए बनी कैबिनेट कमेटी ने मंगलवार को इसे मंजूरी दे दी है। 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे वीके सिंह वर्तमान में विनी महाजन के बाद सबसे सीनियर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार Cabinet कमेटी ने मंगलवार को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। वी.के. सिंह का पंजाब और केंद्र सरकार के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर करीब 33 वर्षों से अधिक का काम करने का अनुभव है। वह मूल रूप से बिहार के निवासी हैं।
वह central deputation पर जाने से पहले Central government के वस्त्र मंत्रालय में विशेष सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। Ministry of Defence के सचिव से पहले वह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं।
बता दें विनी महाजन, अनुराग अग्रवाल के केंद्र में चले जाने और पूर्व मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी जो वर्तमान में महात्मा गांधी प्रशासनिक संस्थान के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं, के शामिल होने के कारण सरकार के पास महत्वपूर्ण विभागों में काम करने के लिए सीनियर अधिकारी नहीं हैं। इसीलिए प्रत्येक अधिकारी के पास तीन या अधिक विभाग होते हैं।
जिक्रयोग्य है कि 1992 बैच के KAP Sinha के पास वित्त, कृषि और सहकारिता, तीनों प्रमुख विभाग हैं। इसी तरह तेजवीर सिंह के पास बिजली, उद्योग, ग्रामीण विकास और पंचायत समेत सात विभाग हैं।
Big News, IAS, VK Singh ,will, be the ,Principal, Secretary, Chief Minister, Bhagwant Mann, Center approved,
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.