बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः Ludhiana MP Ravneet Singh Bittu और Former Minister Bharat Bhushan Ashu सहित कई Congress leader आज 12 बजे के करीब DC office में गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि DC office के बाहर भारी police force तैनात की गई है।
हालांकि इससे पहले Police ने Former Cabinet Minister Bharat Bhushan Ashu को उनके घर में नजरबंद कर दिया था और MP Bittu की कोठी के बाहर भी police तैनात की गई थी। बता दें कि Ravneet Bittu ने पहले ही 5 march को Police Commissioner’s Office में गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था, जिसके तहत MP Ravneet Bittu आज Police Commissioner’s Office में दोपहर 12 बजे अपने अन्य साथियों सहित गिरफ्तारी देने पहुंचे।
इस दौरान जानकारी देते MP Bittu ने कहा कि सरकार Congress को दबाना चाहती है, लेकिन कांग्रेसी जालिम सरकार के अत्याचार से घबराने वाले नहीं हैं। यदि सरकार झूठे पर्चे करके जेल भेजना चाहती है तो वह डरने वाले नहीं हैं। MP ने कहा कि लोग आने वाले लोकसभा चुनावों में Aam Aadmi Party की सरकार को सबक सिखा देंगे। MP ने कहा कि Municipal Corporation Zone-A में जो ताला लगाकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया है उसके विरोध में सरकार ने उन पर मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि Government duty में बाधा डालने के आरोप में थाना कोतवाली की पुलिस ने MP Ravneet Bittu, Former Minister Bharat Bhushan Ashu, Former MLA व जिला Congress leader Sanjay Talwar, former deputy mayor Sham Sudar के सहित 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं, 4 दिन पहले Bittu ने कांग्रेसी वर्करों के साथ बैठक की जिसमें सभी Senior leaders सहित कांग्रेसी वर्करों ने गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था।
Big News, Many, Congress leaders, including, MP Ravneet Bittu, arrived, outside, DC office, arrest, heavy, police force, was deployed
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.