https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्लीः Big News: capital Delhi से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत बीती रात पीतमपुरा इलाके में स्थित एक घर में भीषण आग लग गई, जिसमें 2 पुरुषों सहित चार महिलाओं की जिंदा जलने से मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची fire brigade की करीब 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और 7 लोगों को बचाया। मौके पर पहुंची Police मामले की जांच कर रही है। आग कैसे लगी अभी तब कारण सामने नहीं आया है। संभावना जताई जा रही है कि रूम हीटर में short circuit के कारण आग से हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार Delhi के Pitampura इलाके में स्थित एक वह four storey building की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। जिसमें करीब 6 लोगों की मौत हो गई। इमारत रिहायशी है और अलग-अलग परिवार इसमें रहते हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक short circuit या room heater की वजह से आग लगने का शक है। मौके पर पहुंची fire brigade की 8 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Delhi Fire Service के अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुरुवार रात करीब 8 बजे आग लगने की सूचना मिली। इमारत की पहली मंजिल में लगी थी। इससे ऊपर की तीन मंजिलों तक धुआं फैल गया। fire brigade अधिकारियों ने 7 लोगों को बाहर निकाला। सभी को Babu Jagjivan Ram Hospital में भर्ती कराया गया, लेकिन 6 लोगों की मौत हो गई।
media reports के मुताबिक, ये building steel trader सुभाष गुप्ता के नाम पर है। घटना के वक्त वह वहां मौजूद नहीं था। जान गंवाने वाले लोग दो अलग-अलग परिवारों से थे। सभी building में किराए पर रहते थे। मृतकों की उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच थी।
बता दें कि जिम इमारत में आग लगी उसकी ground floor पर पार्किंग बनी हुई है। ऊपर के तीन फ्लोर पर लोग रहते थे। Police ने बताया कि आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना कि short circuit के कारण यह हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।
Big News, Massive, fire, broke, out, a four-storey, building, Delhi, 6 people, burnt alive.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.