https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः महानगर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत महानगर से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के गनमैन की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई। जवान सांसद Ravneet Singh Bittu’s की Rose Garden स्थित सरकारी कोठी में तैनात था। जहां देर रात यह हादसा हुआ।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police station division no. 8 की Police जांच में जुट गई है। वहीं मृतक CISF जवान के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान संदीप कुमार (32) निवासी मुजफ्फरनगर, उतर प्रदेश के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार CISF जवान संदीप कुमार Rose Garden के नजदीक बिट्टू की government house में तैनात था, जहां देर रात pistol से निकली गोली गले से घुस कर सिर से आर-पार हो गई। Bittu उस समय घर पर नहीं थे। गोली की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। वहां तैनात उसके साथी उसके कमरे के पास पहुंचे तो संदीप खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। जवानों ने तुरंत अपने senior officers को इस बारे में सूचित किया।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे CISF और पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोठी में लगे cctv cameras तक अधिकारी देर रात तक चैक करते रहे। इस मामले को Central government की security force गंभीरता से ले रही है।
हादसे के समय सांसद बिट्टू कोठी में मौजूद नहीं थे। वह पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। उनकी security ने ही उन्हें घटना की जानकारी दी। हादसे के समय अन्य सुरक्षा कर्मचारी कोठी में थे। देर रात कर police officers ने मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों से भी पूछताछ की।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए SHO विजय कुमार ने कहा कि गोली पिस्टल से चली है। मामला अभी संदिग्ध है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गोली जवान की पिस्टल से ही चली हो सकती है। Police अभी अंदाजा लगा रही है कि हो सकता है कि जवान pistol साफ कर रहा हो, इस दौरान गोली चल गई हो। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम और forensic investigation report के बाद खुलासा हो पाएगा।
Big News, MP, Ravneet Singh Bittu’s, gunman, shot dead, CISF, jawan, shot, through, head
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.