IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, अबोहरः Punjab Latest News:अबोहर के अंतर्गत आते गांव ताजा पट्टी में फूड प्वाइजनिंग के कारण एक ही परिवार के 14 लोगों की तबीयत खराब होने के कारण जहां उनहें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद इनमें से एक जैमल राम की हालत में सुधार के चलते मंगलवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। घर आने पर देर रात उसकी एक बार फिर से तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उसने आज सुबह दम तोड़ दिया। बता दें कि अबोहर में करीब दस दिन पहले गांव ताजा पट्टी में एक ही परिवार के करीब दर्जन भर से अधिक लोग दो दिनों के भीतर फूड प्वाइजनिंग के कारण बेहोश हो गए थे। जिन्हें बेहोश के हालात में अस्पताल भर्ती करवाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों ताजा पट्टी गांव निवासी राजबाला धर्मपत्नी राकेश, जैमल पुत्र खेता राम आयु करीब 50 साल, मनजोत पुत्र राकेश उम्र करीब 6 वर्ष, मनराज पुत्री राकेश उम्र करीब 4 वर्ष, सीरत बेटी विजय 4 साल की हालत अचानक खराब होने लगी उन्हें उल्टियां आने लगी। जिसके बाद उन्हें रात को ही अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया गया। वहीं इसके बाद अगले दिन सुबह फकीराराम के परिवार जय राम के घर रखवाली करने के लिए गए। वहां पर खाने पीने के कारण उनकी भी हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद इन्द्रा देवी धर्मपत्नी फकीरा राम, वृंदा पुत्री मनोहर लाल 12 वर्ष व सारिया पुत्री राकेश उम्र करीब 2 साल और पूनम पुत्री फकीरा राम की भी हालत खराब हुई तो उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया।
बता दें कि बीती दिन ही जैमल राम की हालत में सुधार होता देख उसे फरीदकोट अस्पताल से डाक्टरों ने द्वारा छुट्टी दे दी गई थी। परिजन उसे घर लाए थे कि कल रात फिर से अचानक उसकी हालत खराब हो गई। आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव के इस परिवार में सैंपल लेने व अन्य जांच के लिए पहुंची थी। सहित विभाग की टीम ने घर के अंदर खाने पीने का सामान चेक किया। पीने वाले पानी को नष्ट कर दिया था।
Big News, One person, died, due, food poisoning, condition, 14 family, members, deteriorated, under, treatment, hospital.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.