IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Punjab Crime: महानगर में अंतर्गत आते डाबा इलाके में 4 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आते ही भड़के लोगों ने road पर jam लगाकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। भड़के लोग आरोपी की गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
वहीं मौके पर पहुंचे Police officials द्वारा प्रदर्शनकारियों को शांत करवाने का प्रयास कर रही है। वहीं police officers का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डाबा इलाके में 4 साल की बच्ची से Rape के बाद उसकी निर्मम हत्या से गुस्साए इलाका निवासियों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर road jam कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गुस्साए लोगों की मांग है कि फरार आरोपी को गिरफ्तार कर उसे फांसी देने की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे police का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए police officers ने अलग-अलग टीमे बनाई है। जोकि आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
बता दें कि Daba के इलाके में रहने वाली बच्ची से उसी के पड़ोसी ने Rape किया, फिर उसकी हत्या कर दी। शव कमरे में छोड़ कर आरोपी मौके से फरार हो गया। देर शाम को जब परिवार बच्ची को ढूंढ रहा था। तब उसका शव पड़ोसी के कमरे में पड़ा मिला। जिसके बाद सभी आला अधिकारी और Daba police station मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर civil hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है। देर रात तक इस मामले में कोई Police अधिकारी कुछ बोलने के तैयार नहीं था। दरअसल, Bapu Market के पास रहने वाली चार साल की बच्ची। सुबह घर के बाहर खेल रही थी। तब से वह लापता हो गई थी। जिसके बाद परिवार वाले बच्ची को ढूंढने लगे परन्तु मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
जांच करने पर परिवार को पता चला कि अंतिम बार बच्ची को पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के साथ देखा गया था। जब उसके कमरे में गए तो लॉक लगा हुआ था और वहां पर नहीं था। जब उसके room खोलकर देखा गया तो अंदर बच्ची की लाश पड़ी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने Rape के बाद गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी थी।
Big News, People, angry, over, the rape, and murder, a 4 year, old, girl, jammed, the road
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.