बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः लुधियाना से MP Ravneet Bittu को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सासंद रवनीत सिंह बिट्टू का एक बार फिर सरकार और Police से विवाद खड़ा हो गया है। जिसके चलते Police ने Ravneet Bittu को घर में नजरबंद कर दिया गया है।
इस दौरान MP Ravneet Bittu की रिहायश पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। हालांकि Police पुलिस का कहना है कि सुरक्षा कारणों के कारण रवनीत बिट्टू को घर के अंदर नजरबंद कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि Ravneet Singh Bittu के साथ-साथ Congress के जिला प्रधान Sanjay Talwar को भी घर अंदर नजरबंद किया गया है। वहीं, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा एक community center का उद्घाटन करने की तैयारी की जा रही थी पर Police द्वारा Ravneet Bittu को घर में नजरबंद कर दिया गया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले Municipal Corporation Office में ताला लगाने के आरोप में रवनीत बिट्टू के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। इसके विरोध में बिट्टू द्वारा Police Commissioner’s Office में प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी दी गई थी।
हालांकि Ravneet Bittu को जमानत मिल गई थी पर उन्होंने कहा था कि उनके द्वारा आने वाले दिनों में अन्य government offices को ताले लगाएं जाएंगे।
Big News, Police, put ,MP Ravneet Bittu, under house, arrest, heavy police, force, deployed
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.