https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, पटियाला: पंजाब में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है और अब लुटेरे घरों में घुसकर खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन हो रही लूटपाट और चोरी की घटनाओं के कारण जहां लोगों में सहम पाया जा रहा है, वहीं लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब घर में घुसकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया है जब शहर के एक व्यापारी के घर में घुसकर लुटेरों ने व्यापारी को बंधक बनाकर 30 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने लुटेरों की तलाश में छापामारी कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार Kasba Ghagga में देर रात लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जहां नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे कस्बा घग्गा में व्यापारी संजीव कुमार के घर में घुस गए और लुटेरों ने हथियार के बल पर उनके परिवार से 30 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
पीड़ित व्यापारी ने बताया किने बताया कि लुटेरों ने उसके हाथ-मुंह बांध दिए और जबरन उससे अलमारी की चाबियां छीन लीं और अलमारी से पैसे निकाल लिए। व्यापारी संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने यह रुपए चंडीगढ़ में अपने भतीजे के इलाज के लिए इकट्ठा किए हुए थे।
लूट की घटना के बारे में पीड़ित ने सूचना Police को दे दी है। वही मौके पर पहुंची Police ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं Police लुटेरों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
वहीं व्सयापारी के साथ हुई लूट की घटना के बाद रोष स्वरूप City के दुकानदार market closed कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। Shopkeepers का कहना है कि आए दिन हो रही लूटपाट की वारदातें से लोगों के मन में दशहत का माहौल पाया जा रहा है।
Big News, Robbers, entered, house, broad daylight took, businessman, hostage, escaped ,after looting, Rs. 30 lakhs.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.