बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः प्रसिद्ध सूफी गायक को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत BJP अब गायक हंस राज हंस को जालंधर से टिकट दिया जा सकता है। बता कि Hansraj Hans ने अपनी राजनीकि पारी साल 2009 में Shiromini Akali Dal के साथ पंजाब में शुरू करते हुए जालंधर से अपना पहला चुनाव लड़ा था।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को BJP अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगी, जिसमें इसका ऐलान हो सकता है। फिलहाल किसी भी नेता ने इस पर खुलकर टिप्पणी नहीं की है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के BJP सांसद और सूफी गायक हंस राज हंस जालंधर या होशियारपुर से लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं। दिल्ली पश्चिमी से बीजेपी किसी अन्य कैंडिडेट पर दांव खेल सकती है।
वहीं बता दें कि हालांकि हंस राज हंस भी दलित नेता हैं, मगर फिर भी हंस राज हंस की जगह बीजेपी किसी अन्य नेता को मैदान में उतरा सकती है। वहीं, उन्हें पंजाब भेजा जा सकता है। जिससे बीजेपी पंजाब में भी मजबूत हो सके। क्योंकि हंस राज मूल रूप से जालंधर के ही रहने वाले हैं।
जिक्रयोग्य है कि दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां जोरों से तैयारियां कर रही हैं। फिलहाल इलेक्शन कमिशन द्वारा तारीख जारी नहीं की गई है, मगर सियासत अभी से तेज हो गई है। संभावना है कि मई आखिरी या अप्रैल शुरुआत में चुनाव करवाए जा सकते हैं।
Big News, Sufi singer, Hans Raj ,can contest, elections, from Jalandhar!,, party, can announce ,soon
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.