https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, अयोध्या: Punjab News: देशभर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। Ayodhya के नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर ने रामभक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। 550 सालों के संघर्ष के बाद अपने रामलला को मंदिर में देखकर पूरा देश आनंदित हो रहा है। देशभर में इस पल को लेकर उत्सव का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राम मंदिर के गर्भगृह में PM Modi द्वारा किए जा रहे पूजन के दौरान Up के CM Yogi Adityanath , राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत पूजन करवाने वाले और मंत्र पढ़ने वाले कुछ पुजारी ही मौजूद रहे। इसके अलावा गर्भ गृह में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। नरेंद्र मोदी इस पूजा में प्रमुख यजमान रहे।
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए बहुत ही शुभ अभिजीत मुहूर्त चुना गया था। आज दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक अभिजीत मुहूर्त था। यह मुहूर्त सिर्फ 84 सेकंड का था।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामलला के दर्शन करने के लिए देशभर की हस्तियां पहुंची हैं। बिजनेस जगत से मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी परिवार समेत पहुंचे हैं। फिल्म जगत से अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, रोहित शेट्टी, आलिया भट्ट पहुंची हैं। क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर पहुंचे हैं। गायकी की दुनिया से सोनू निगम, अनु मलिक, शंकर महादेवन, अनुराधा पौडवाल पहुंची हैं। इसके अलावा धर्म जगत से बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री, साध्वी ऋतंभरा, परमार्थ निकेतन के चिदानंद सरस्वती समेत कई गणमान्य पहुंचे हैं।
वहीं इस कार्यक्रम में south star चिरंजीवी, राम चरण भी पहुंचे हैं। वहीं पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। बता दें कि अयोध्या में मौजूद हस्तियों और कार्यक्रम के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त रखी गई है। चप्पे-चप्पे पर security personnel तैनात हैं और हर मूवमेंट पर बारीक नजर रखी जा रही है। Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर helicopter से फूलों की वर्षा की गई है। ये देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है। रामभक्त खुशी से झूम रहे हैं।
जिक्रोयग्य है कि राम मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े 11 बजे तक राम मंदिर खुला रहेगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए दोपहर दो बजे से शाम सात तक मंदिर खुला रहेगा। दोपहर में ढाई घंटे मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।
Big News, The wait, 500 years ,ended, Ayodhya, Ram Mandir, was consecrated, PM Modi, offered, prayers, the sanctum, sanctorum.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.